Hindi Divas

14 सितंबर हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन ही साल 1949 को विधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

हमारा विद्यालय द एच.डी.एफ.सी. स्कूल ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में कक्षा एक से दस तक के छात्र-छात्रों ने बहुत ही बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। किसी ने रहीम और कबीर के दोहों का गायन किया तो किसी ने हिन्दी को भारत माँ की बिन्दी की संज्ञा दे डाली, किसी ने विदेशों में हिन्दी की महत्ता को समझाई, तो किसी ने अपनी मातृभाषा को बेझिझक अपनाने की बात बताई। अंत में इस कार्यक्रम को सफल बताते हुए प्रधानाचार्या ने बच्चों की काफ़ी प्रोत्साहना कीं।